IND vs ENG 4th Test: पहला सत्र भारत के तो आखिरी दो सत्र इंग्लैंड के नाम, रुट ने जड़ा 31वां शतक, आकाशदीप छाए
February 23, 2024
0
Article भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में चौथा टेस्ट खेला जा रहा है। पहले दिन की समाप्ती के बाद इंग्लैंड ने सात विकेट गंवाकर 302 रन बना लिए हैं। फिलहाल ओली रॉबिन्सन 31 रन और जो रूट 106 रन बनाकर नाबाद हैं।