Rafah: जहां से गाजा में जा रहा खाना-पानी उस पर इस्राइल का हमला, राफा में 15 लाख लोगों के जीवन पर क्या खतरा?
February 13, 2024
0
Article Rafah Operation: इस्राइल ने अपने लोगों को छुड़ाने के लिए अब गाजा में राफा सीमा पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस्राइल का कहना है कि राफा क्षेत्र में हमास का आखिरी बचा हुआ गढ़ है। फिलहाल राफा क्रॉसिंग गाजा से अंदर और बाहर जाने का एकमात्र रास्ता है।