यूपी का मौसम: आज और कल प्रदेश में चढ़ेगा पारा, चल सकती हैं धूल भरी आंधियां, दो दिन के बाद मिलेगी राहत
April 15, 2024
0
Article Weather of UP: यूपी में मंगलवार और बुधवार को मौसम फिर से गर्म रहेगा। प्रदेश के कई शहरों में तापमान 40 के ऊपर जाने की संभावना है। हालांकि दो दिन के बाद मौसम फिर से सामान्य होगा।