BrahMos: फिलीपींस को आज ब्रह्मोस मिसाइलों का पहला सेट सौंपेगा भारत, दो साल पहले हुआ था 375 मिलियन डॉलर का सौदा
April 18, 2024
0
Article भारतीय वायुसेना आज फिलीपींस को ब्रह्मोस मिसाइलों का पहला सेट सौंपेगी। दोनों देशों के बीच 2022 में इस हथियार प्रणाली को लेकर 375 मिलियन अमेरिकी डॉलर का सौदा हुआ था। उसी सौदे के हिस्से के रूप में यह आपूर्ति की जाएगी।