Hooch Tragedy: अभिनेता विजय ने मृतकों के प्रति जताई संवेदना, प्रशासन पर उठाए सवाल, बोले- सख्त कदम उठाए जाएं
June 20, 2024
0
Article तमिलनाडु के कल्लाकुरिचि जिले में कथित तौर पर अवैध देशी शराब पीने से करीब 34 लोगों की जान चली गई है। वहीं 60 से अधिक अस्पताल में भर्ती हैं। इस घटना पर तमिलागा वेत्री कझगम के प्रमुख और अभिनेता विजय ने दुख व्यक्त किया है।