Maharashtra: 'संसद के भाषणों के टीवी प्रसारण में हिंदी वॉयसओवर बंद किया जाए', सुप्रिया सुले की केंद्र से मांग
July 22, 2024
0
Article सुप्रिया सुले ने कहा कि संसद टीवी ने इस लोकसभा के पहले सत्र में अंग्रेजी या क्षेत्रीय भाषाओं में सांसदों द्वारा दिए गए भाषणों को हिंदी में वॉयसओवर देने की प्रथा की शुरुआत की थी और यह बजट सत्र में भी जारी है।