सियासत: क्या विधानसभा चुनाव से पहले संकट में BJP? पवार के संपर्क में कई नेता; फडणवीस की चिंता बढ़ने की आशंका
August 21, 2024
0
Article भाजपा के कई स्थापित नेता एनसीपी (एसपी) सुप्रीमो शरद पवार के संपर्क में है और विधानसभा चुनाव में तुरही (एनसीपी, एसपी का चुनाव चिन्ह) की तैयारी में जुटे हैं। इससे उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की टेंशन बढ़ गई है।