ICC: आईसीसी अध्यक्ष बार्कले तीसरे कार्यकाल के लिए राजी नहीं, क्या बीसीसीआई सचिव जय शाह होंगे अगले चेयरमैन?
August 20, 2024
0
Article आईसीसी चेयरमैन दो-दो साल के तीन कार्यकाल के लिए पात्र होता है और न्यूजीलैंड के वकील बार्कले ने अब तक चार साल पूरे कर लिए हैं। आईसीसी के नियमों के अनुसार चेयरमैन के चुनाव में 16 वोट होते हैं और अब विजेता के लिए नौ मत का साधारण बहुमत की आवश्यक है।