लगातार बारिश से बिगड़ने वाला है किचन का बजट!: इन सब्जियों-फसलों पर पड़ सकता है असर, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी
September 12, 2024
0
Article वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक अश्वनी कुमार कहते हैं की देश की करीब 51 फीसदी खेती बारिश पर आधारित है। जिससे खाद्य उत्पादन का ही सिर्फ हिस्सा 40 फीसदी होता है। वह कहते हैं की सितंबर महीने में होने वाली बारिश का असर खरीफ की फसलों पर सीधे तौर पर दिखाई देता है।